खजराना थाना क्षेत्र में भाजपा नेता के घर सट्टा चलने को लेकर बुधवार को आला अधिकारियों ने छापा मारा। पुलिस की सांठगांठ से नेता के घर लंबे समय से सट्टा चल रहा था। सर्च वारंट जारी होते ही दो एसीपी की टीम ने भाजपा नेता, उसके बेटे सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से खजराना पुलिस को दूर रखा गया।
नौ बंडल सट्टा रोल पर्ची जब्त
पुलिस ने खजराना थाना क्षेत्र की अशरफी कॉलोनी में सलीम मंसूरी और उसके बेटे आलम मंसूरी के घर दबिश दी। यहां से पिता-पुत्र के अलावा रईस खां, इरफान पटेल, यूसुफ खान और मुनव्वर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 11.77 लाख नकदी, आठ मोबाइल, नौ बंडल सट्टा रोल पर्ची जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। सूत्रों का कहना है कि कार्रवाई से बचने के लिए भाजपा नेता खुद को विधायक महेंद्र हार्डिया का प्रतिनिधि बताने लगा। आरोपी से क्राइम ब्रांच, एसीपी खजराना और खजराना थाने के कई पुलिसकर्मी जुड़े हैं।
भाजयुमो उपाध्यक्ष पश्चिम बंगाल भेज रहा था सिम
पश्चिम बंगाल में बैठकर देश भर में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले बदमाशों को नागदा भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष और उज्जैन-देवास के तीन एजेंट मिलकर मोबाइल सिम भेज रहे थे। एक्टिव प्रति सिम एक हजार रुपए में भेजी जा रही थी। हर सिम से हुए फ्रॉड का कमीशन भी सिम प्रोवाइडर के पास पहुंचता था। पुलिस ने सिम लेने वाले पश्चिम बंगाल के तीन फ्रॉड और देवास, उज्जैन के दो बदमाशों को पकड़ा है।