मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों ( nursing college ) में हुए घोटाले की जांच कर रहे सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज ( CBI Inspector Rahul Raj ) के रिश्वत लेते गिरफ्तार होने के बाद हुई रतलाम में सीबीआई ( CBI ) की इस कार्रवाई को काफी बड़ा एक्शन ( CBI big action ) माना जा रहा है। बताया ये भी जा रहा है कि सीबीआई ने इस कार्रवाई के दौरान 3 संदिग्धों को हिरासत ( 3 suspects detained ) में भी लिया गया है।
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के 60 से ज्यादा नर्सिंग कालेज की जांच में सीबीआई निरीक्षक राहुल राज के लिए कालेज संचालकों से लाबिंग करने के आरोप गिरफ्तार किया गया था। बताया ये भी जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों में एक का नाम राहुल शर्मा तो वहीं दूसरे का जुगल शर्मा है। जबकि एक संगिध अरोपी के नाम का खुलास नहीं हो सका थ।
ये भी जान लें कि, सीबीआई की टीम ने जुगल शर्मा राजधानी भोपाल से तो वहीं अन्य दो आरोपियों में ओम गिरि गोस्वामी और रोहित को रतलाम से हिरासत में लिया गया है। आपको ये भी बता दें कि सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज ने रतलाम जिले के सैलाना में दो महीने पहले नर्सिंग कॉलेजों की जॉच शुरु की थी।