मध्यप्रदेश के लोगों को जल्दी ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। यहां के वासियों को वंदे भारत ट्रेन के बाद अब वंदे भारत मेट्रो ट्रेन (Vande Bharat Metro) की सौगात मिलने जा रही है। जानकारी के मुताबिक पहले पहले चरण में भोपाल से तीन वंदे भारत मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी।
वंदे भारत मेट्रो शुरु होने का सीधा मकसद लंबी दूरी की ट्रेनों में अप-डाउन करने वाले यात्रियों का लोड कम करना और बड़े शहरों को नजदीकी शहरों से जोड़ना है। बताया जा रहा है कि नई वंदे भारत मेट्रो ट्रेनों के लिए रेलवे की ओर से 3 जून तक शेड्यूल जारी किया जाएगा।
इन रूट पर चलेगी वंदे भारत मेट्रो
वंदे भारत मेट्रो पहले चरण में भोपाल से बैतूल, सागर, शाजापुर के लिए चलेगी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाई जाएंगी। पहले चरण में 200 किलोमीटर तक के रेलवे स्टेशनों को कवर किया जाएगा। इसकी स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।
वहीं बात किराए की करें तो ट्रेनों की स्लीपर श्रेणी के बराबर या उससे 15 फीसदी अधिक किराया होने की संभावना है ।
जल्द होगा ट्रायल
सिटिंग श्रेणी की मेट्रो की तरह कोच वाली इन ट्रेनों में 80 फीसदी कोच में यात्री सीट रिजर्व करा सकेंगे। बचे हुए 20 फीसदी कोच में यात्री स्टेशन या ऑनलाइन मोबाइल के यूटीएस एप से भी टिकट लेकर सवार हो सकेंगे। भारत के रेलवे नेटवर्क में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के सफल एकीकरण के बाद वंदे भारत मेट्रो की तैयारी चल रही है, जिसका परीक्षण जुलाई 2024 में शुरू होने वाला है। वंदे भारत मेट्रो को 2024 में लॉन्च करने का लक्ष्य रखा गया है।