पिछले एक महीने से अंबाला डिवीजन के अंबाला-लुधियाना खंड पर शंभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। जिसके कारण कई ट्रेनें रद्द, डायवर्ट, शॉर्ट टर्मिनेटऔर शॉर्ट ओरिजिनेट हो रही हैं। इससे रोजाना करीब 180 ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं।
जो ट्रेनें चल भी रही हैं वे अपने निर्धारित समय से पीछे हैं । यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस, जम्मू मेल, नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस, अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस और जालंधर सिटी-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित कई अन्य यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।
वहीं उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के शंभू स्टेशन पर किसानों के लगातार विरोध चल रहा है। इस कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित हुई है। इस रुट की प्रभावित हुई ट्रेनों में कई लंबे मार्ग की ट्रेनें भी हैं।
इन ट्रेनों के मार्ग बदले
19 मई को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संया 12471 बांद्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया अंबाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेहवाल चलेगी।18 मई को मुंबई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संया 12903 मुंबई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस वाया अंबाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेहवाल चलेगी।