सेक्स स्कैंडल में फंसे भारत के पूर्व PM एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी रवन्ना को 8 मई तक के लिए SIT हिरासत में भेज दिया गया था। इन्हें कर्नाटक पुलिस की SIT ने 4 मई को अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया था। रवन्ना को अपकरण के मामले में गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि रवन्ना पर यौन शोषण और अपरहरण का आरोप है।
इस पहले SIT ने रेवन्ना और प्रज्वल को लुकआउट नोटस दिया था। सीबीआई से संपर्क कर ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी कराने का अनुरोध किया था। गौरतलब है कि कर्नाटक के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे एचडी रेवन्ना का बेटा सेक्स स्कैंडल के खुलासे के बाद 27 अप्रैल को प्रज्वल विदेश भाग गया था। एचडी रेवन्ना पर उनके रसोइए ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। यही वजह है कि पुलिस कार्रवाई करते हुए उनको गिरफ्तार कर लिया है।