Friday, September 26

रेत माफिया ने ASI को ट्रेक्टर से कुचला, मौके पर मौत

प्रशासन के रेत माफियाओं ( Sand Mafia ) पर शिकंजे के तमाम दावों के बीच इनके हौसले लगातार बुंलद होते जा रहे हैं। शासन प्रशासन का रत्तीभर भी खौफ न रखने वाले ये रेत माफिया आए दिन किसी न किसी जघन्य वारदात ( heinous crime ) को अंजाम देते रहते हैं और नतीजे में पुलिस हाथ मलते रह जाती है। ताजा मामले में खुद एक पुलिस जवान (ASI) रेत माफिया का शिकार हुआ है। बता दें कि मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक वॉरंटी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे एएसआई को रास्ते से अवैध रूप से रेत भरकर ले जा रहे रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी है।

बता दें कि रेत के अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करने पहुंचे एएसआई को ट्रेक्टर से कुचल दिया। इस घटनाक्रम में एएसआई महेंद्र बागरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, घटना के बाद चालक ट्रेक्टर से कूकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल, घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। आपको याद दिला दें कि हालही में यहां रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी की भी रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी।

दरअसल, जिल के अंतर्गत आने वाले ब्यौहारी थाने में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे फरार वारंटी को पकड़ने बड़ौली गांव पहुंचे थे। उनके साथ दो अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। जब वे अस्थाई रूप से बने हेलीपैड के नजदीक पहुंचे तो सामने से रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर उन्हें मिला। बागरी ने उससे रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ा दी, जिससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर एएसआई महेंद्र बागरी को रौंदते हुए गुजर गया। घटना के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर से कूदकर फरार हो गया।

क्षेत्र में रेत माफियाओं का आतंक

आपको बता दें कि इससे दो दिन पहले भी इसी इलाके में खनिज टीम के साथ बदसलूकी हुई थी। खनन माफिया दबंग महिला अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर छुड़ा ले गई थी। खनिज विभाग की शिकायत के 24 घंटे बाद पुलिस ने बमुश्किल एफआईआर दर्ज की थी। वहीं, हालही में अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई करने गए पटवारी को भी रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर मार दिया था। इन सभी मामलों को देखकर प्रतीत होता है कि खनन माफियाओं को किसी का संरक्षण मिला हुआ है।