चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग फिक्सिंग स्कैंडल एक बार फिर चर्चा में है। इसके तार इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना से जुड़ते दिख रहे हैं। तिरूचिरापल्ली के एसपी जी संपत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ चेन्नई सुपरकिंग्स के अधिकारी गुरूनाथ मयप्पन ही नहीं बल्कि टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी भी इस स्कैंडल में लिप्त हैं। रिपोर्ट में गुरूनाथ मयप्पन और एम.एस.धोनी के कनेक्शन की बात कहते हुए बताया गया है कि धोनी फिक्सर्स की प्लानिंग के मुताबिक एक मैच में 140 रन बनाने पर सहमत हो गय थे। संपत ने अपनी रिपोर्ट में दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस के शामिल होने की भी बात कही है। 2013 में हुए आईपीएल सीजन 6 के दौरान राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग में पकड़े गए थे। चेन्नई टीम के अधिकारी मयप्पन और बॉलीवुड एक्टर विंदू दारा सिंह को भी इस केस के तहत हिरासत में लिया गया था। चेन्नई पुलिस एसपी संपत ने इस केस के कथित किंगपिन बुकी उत्तम जैन उर्फ किटी से पूछताछ के दौरान कुछ अहम सुराग हांसिल किए हैं। संपत ने होटल के मालिक विक्रम अग्रवाल को भी इसमें लिप्त बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक विक्रम ने कथित तौर पर किटी को अपना मुंह बंद रखने की चेतावनी दी थी। विक्रम ने किटी को अनीस इब्राहिम के नाम से धमकाया था। रिपोटत्र्न के मुताबिक विक्रम अग्रवाल ने किटी को धमकाया था कि यदि वह बैटिंग स्कैंडल की बातें पुलिस में बताएगा तो अनीस इब्राहिम उसे दिल्ली के इंसपेक्टर और उसकी पत्नी की तरह मार देंगे। दिल्ली पुलिस इंसपेक्टर बादिश दत्त और गीता शर्मा नाम की महिला का कत्ल अनीस इब्राहिम ने करवाया था। ये दोनों क्रिकेट बैटिंग स्कैंडल में अनीस से जुड़े तारों की जांच कर रहे थे।
गुरूनाथ और धोनी का कनेक्शन किटी के मुताबिक होटल के मालिक विक्रम अग्रवाल और मयप्पन से राजस्थान के जाने-पहचाने व्यक्ति ने संपर्क किया था। किटी ने उस आदमी का नाम अपने बयान में उजागर नहीं किया। रिपोर्ट के मुताबिक 21 और 23 अप्रैल को विक्रम और मयप्पन ने एगमोर स्थित रेडिसन ब्लू होटल में उस व्यक्ति से मीटिंग की थी। हालांकि तीनों के बीच वहां क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी किटी को नहीं है। किटी ने अपने बयान में कहा कि विक्रम ने उसे उस मीटिंग के दौरान मैच फिक्सिंग के सौद के बारे बताया था।