Wednesday, September 24

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का जासूस गुजरात में गिरफ्तार, WhatsApp के जरिए भारतीय सेना की जानकारी करता था लीक

गुजरात ATS के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। ATS ने पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे मोहम्मद सकलेन को गिरफ्तार कर लिया है। गुजरात के जामनगर का रहने वाला मोहम्मद सकलेन ने भारतीय नंबर सिम कार्ड ख़रीदकर पर व्हाट्सएप एक्टिवेट करवाया। ये WhatsApp पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा था और उस व्हॉट्सएप नंबर से जम्मू-कश्मीर में सेना की जासूसी की जा रही थी। इस केस का भंडाफोड़ गुजरात ATS ने पिछले साल अक्टूबर मे किया था और आरोपी पकड़े थे। आज उन आरोपियों में से फरार आरोपी मोहम्मद सकलेन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

WhatsApp के जरिए भारतीय सेना की गुप्त जानकारी करता था लीक

Indian Army के जवानों के मोबाइल फोन में मालवेयर (Malware) भेजकर जासूसी करने की पाकिस्तानी साजिश का गुजरात ATS ने पर्दाफाश किया है। गुजरात ATS को मिलिट्री इंटेलीजेंस से इनपुट मिला था कि कोई पाकिस्तानी एजेंसी का जासूस भारतीय सेवा के जवानों के फोन में संदिग्ध लिंक (Virus) भेजकर उनके फोन का डेटा हैक करता है और भारतीय सेना (Indian Army) की गुप्त जानकारी लीक करता है। इस जानकारी के बाद गुजरात एटीएस ने नंबर की जांच की। इसमें यह नंबर जामनगर के मोहम्मद सकलेन के नाम पर रजिस्टर पाया गया। उसने यह सिम कार्ड जामनगर के ही असगर को दिया गया था और पाकिस्तान एंबेसी में काम कर रहे एक शख्स ने यह सिम कार्ड गुजरात के आणंद जिले के तारापुर के रहने वाले लाभशंकर महेश्वरी को दिया। बता दें कि लाभशंकर माहेश्वरी पाकिस्तान में रहने वाला था। वह साल 1999 में वीजा के आधार पर भारत आया। यहां वर्ष 2005 में उसने और उसकी पत्नी ने भारतीय नागरिकता हासिल की थी। इसके बाद लाभशंकर ने 2022 में पाकिस्तानी वीजा के लिए अप्लाई किया था। लाभशंकर और उसकी बीवी का वीजा मंजूर हुआ और दोनों पाकिस्तान चले गए।