जयपुर। राजस्थान में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन होने के बाद भी गैंगस्टर के हौंसले बुलंद है। विदेश में बैठा गैंगस्टर रोहित गोदारा लगातार बड़े-बड़े उद्योगपतियों धमकाने में लगा हुआ है। अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा द्वारा बीजेपी नेता को धमकी देने का मामला सामने आया है। वॉट्सऐप कॉल कर गोदारा ने 5 करोड़ की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी। इस मामले में बीजेपी नेता ने शिवदासपुरा पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया है।
कौन है रोहित गोदारा?
गैंगस्टर रोहित गोदारा बीकानेर जिले के लूणकरण का रहने वाला है। उसने करीब 13 साल पहले अपराध की दुनिया कदम रखा और आज रोहित गोदारा राजस्थान में व्यापारियों से पांच करोड़ से 17 करोड़ रुपए तक की रंगदारी मांगने के लिए जाना जाता है। देशभर में उसके खिलाफ 32 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। रोहित गोदारा पर सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का आरोप भी है। सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में भी उसका नाम आया था।