
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) इस बार लोेकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी ने उन्हें विदिशा सीट से लोकसभा के लिए पार्टी का प्रत्याशी बनाया है। शिवराज के लिए बेटे कार्तिकेय चौहान (Kartikey Chouhan) प्रचार कर रहे हैं जिनका एक बयान सुर्खियों में है।
विदिशा लोकसभा सीट पर प्रचार करने निकले कार्तिकेय चौहान ने साफ शब्दों में कहा है कि यह चुनाव एकतरफा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का वोट बैंक कायम है।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान का यह बयान न केवल सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है बल्कि खूब वायरल भी हो रहा है। वे भाजपा कार्यकर्ताओं को ओवर कॉन्फिडेंस से बचने के लिए साफ शब्दों में चेता रहे हैं।
बताया जा रहा है कि कार्तिकेय चौहान ने रविवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए यह बयान दिया। सीहोर जिले के लाड़कुई में चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही।
यहां कार्तिकेय चौहान ने कहा— कांग्रेस के वोट कहीं नहीं जा रहे है।’उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को चेताते हुए कहा- “कोई भी यह न सोचे कि चुनाव एकतरफा है। कांग्रेस का अपना वोट बैंक है। उनकी रीढ़ की हड्डी अब भी कायम है। कांग्रेस के वोट कहीं नहीं जा रहे। अति आत्मविश्वास में न रहें, यह हानिकारक साबित हो सकता है।”