Saturday, September 27

आंधी में उड़ गया टेंट, रद्द करनी पड़ी सीएम मोहन यादव की सभा, रोड शो कर लौटे

एमपी में लोकसभा चुनावों के लिए पहले चरण में जब प्रचार चरम पर चल रहा है तब मौसम बेईमान हो गया है। कई जगहों पर ओले गिर रहे हैं, मूसलाधार बारिश हो रही है। ऐसे में चुनाव प्रचार प्रभावित हो रहा है। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। सीएम CM डॉ.मोहन यादव छिंदवाड़ा Chhindwara में प्रचार करने गए लेकिन यहां जोरदार आंधी में उनकी सभा के लिए लगाया गया टेंट ही उड़ गया। मूसलाधार बरसात के कारण लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया। ऐसे में सीएम की अहरवाड़ा की सभा रद्द कर दी गई।

मुख्यमंत्री बुधवार को सुबह से भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए सक्रिय हो गए थे। उन्होंने दमुआ में रोड शो और नुक्कड़ सभाएं कीं। अमरवाड़ा में भी उनका कार्यक्रम था। दोपहर बाद उन्हें अहरवाड़ा पहुंचकर जनसभा संबोधित करना था पर इसे रद्द कर दिया गया। यहां मूसलाधार बारिश हुई और इससे पहले चली तेज आंधी में सभा के लिए लगाया टेंट ही उड़ गया।

हर्रई में लगातार तेज हवाएं चलीं और तेज बरसात भी हुई। मूसलाधार बरसात और आंधी के कारण जनजीवन तो बुरी तरह प्रभावित हुआ ही चुनावी कार्यक्रमों पर भी खासा असर पड़ा। अहरवाड़ा में सीएम का कार्यक्रम भी निरस्त करना पड़ा।

इससे पहले डॉ. मोहन यादव दमुआ पहुंचे और रोड शो किया। यहां नुक्कड़ सभा भी ली। वे घोड़ावाड़ी, डुंगरिया, जुन्नारदेव, चांदामेटा और परासिया भी पहुंचे। इनमें से कई जगहों पर रोड शो किया और नुक्कड़ सभा ली। परासिया से सीएम डॉ. यादव को हर्रई के अहरवाड़ा जाना था लेकिन खराब मौसम के कारण वहां नहीं जा सके।