Thursday, September 25

मोदी को विस्फोट से उड़ाने का प्लान बना रहे थे नक्सली, जवानों ने 6 को धर दबोचा

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नक्सलियों की गतिविधियां भी तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बस्तर में विजय संकल्प शंखनाद महारैली में शामिल हो रहे है। पीएम के दौरे को लेकर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जवानों ने रविवार को सुकमा जिले से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। साथ ही 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

सुरक्षा बलों को बनाया निशाना

पुलिस को देखते ही 6 लोगों ने भागने की कोशिश की जिन्हें जवानों ने घेर लिया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। पकड़े गए नक्सलियों की पहचान कुंजम हुर्रा (24), मदवी देवा (27), पदम पांडु (26) और पोडियम लाखा (28) के रूप में की गई। ये सभी नक्सलियों के जन मिलिशिया के सदस्य हैं। साथ ही दो माओवादी समर्थक जिनकी पहचान पदम हिडमा (28) और मदवी अर्जुन (26) के रूप में की गई है।

 पूछताछ के दौरान नक्सलियों ने कहा कि उनके कमांडर रोशन उर्फ भीमा ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए उन्हें विस्फोटक और अन्य सामग्री दी थी। साथ ही उनके पास से दो टिफिन बम (प्रत्येक का वजन 3 किलोग्राम), जिलेटिन की तीन छड़, दस डेटोनेटर, बिजली के तार का एक बंडल और 15 मीटर लंबा कॉर्डेक्स तार बरामद किया।