Saturday, November 8

TMC नेता महुआ मोइत्रा के ठिकानों पर CBI की रेड

तृणमूल कांग्रेस नेता और निलंबित सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किले कम नहीं हो रही है। टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के कई ठिकानों पर शनिवार सुबह सीबीआई की टीम ने रेड मारी है। कोलकाता स्थित उनके आवास और अन्य जगहों पर यह छापेमारी की जा रही है। यह कार्रवाई संसद में पैसे के बदले सवाल पूछने के मामले में की गई है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी की टीमें शनिवार सुबह मोइत्रा के कोलकाता आवास और अन्य शहरों में तलाशी अभियान के लिए पहुंचीं।