दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को समाजसेवी अन्ना हजार का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने मेरी बात कभी नहीं मानी। मैने उनको दो बार पत्र लिखकर शराब नीति बनाने के लिए मना किया था। अरविंद ने मेरी कभी बात नहीं मानी और मुझे इस बात का दुख है। उन्होंने कहा, “मैं इस बात से बहुत दुखी हूं कि जो अरविंद केजरीवाल मेरे साथ काम करते थे, शराब के खिलाफ आवाज उठाते थे, वे अब शराब नीतियां बना रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी उनके अपने कर्मों के कारण हुई है…”
अरविंद के दिमाग में मेरी बात नहीं आई: अन्ना हजारे
उन्होंने आगे कहा कि शराब की वजह से लोगों की हत्याओं के मामले बढ़ते हैं, शराब पीकर लोग महिलाओं पर अत्याचार करते हैं, इसकी वजह से मैंने शराब नीति को बंद करने की बात की थी, लेकिन अरविंद के दिमाग में मेरी बात नहीं आई और उन्होंने शराब नीति शुरू किया।
आप के कई दिग्गज हिरासत में
बता दें कि सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ देर पहले आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई है। जिसके बाद पुलिस ने आप मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज समेत कई को लोगों को हिरासत में लिया। आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। पुलिस बलों की तैनाती समेत बैरिकेड्स लगाए गए हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे।