मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE को बम से उड़ाने के धमकी मिली है। अज्ञात कॉलर की ओर से फोन पर ये धमकी देते हुए कहा कि इंडियन शेयर बेचकर अमेरिकन शेयर नहीं खरीदोगे तो पूरी इमारत को बम से उड़ा देंगे। धमकी मिलने के बाद एनएसई दफ्तर के अफसरों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
तत्काल पहुंच गई बॉम्ब स्क्वार्ड, पूरे इलाके को घेर लिया
मामले की शिकायत के बाद तुरंत खजराना पुलिस ने बीडीएस के साथ मिलकर ऑफिस की चेकिंग शुरू की। इंदौर क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक रिकॉर्ड कॉल के जरिए दमकी दी गई है। शिकायत के बाद तुरंत बम स्क्वाड की टीम ने पूरी बिल्डिंग में सर्च ऑपरेशऩ शुरु किया। डीसीपी राजेश दंडोतिया ने ये भी बताया कि ऐसे फोन कॉल देशभर के स्टॉक मार्केट के दफ्तरों में पहुंच रहे हैं, जिसकी पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि सामने आए नंबर की पड़ताल कर आरोपी को ट्रेस किया जाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।