Thursday, October 2

केरल में मुस्लिम समूहों ने इलेक्शन कमीशन से की चुनाव टालने की सिफारिश, बताई ये वजह

शनिवार को भारतीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इलेक्शन कमीशन ने सात चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की है। इसी बीच कुछ मुस्लिम समूहों ने 26 अप्रैल को वोटिंग टालने की अपील की है। दरअसल, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) और केरल के एक मुस्लिम समूह ने इलेक्शन कमीशन से अपील की शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को जम्मा है। ऐसे में उस दिन वोटिंग नहीं कराई जाए।

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के महासचिव पीएमए सलाम ने कहा कि केरल में शुक्रवार, 26 अप्रैल को जुम्मा है। इस दिन मुसलमान मस्जिदों में नवाज के लिए एकजुट होते हैं। इस दिन केरल और तमिलनाडु में मतदान करना मुश्किल होगा।
बता दें कि केरल के एक मुस्लिम समूह, समस्त केरल जमीयथुल उलमा ने भी मतदान की तारीख को बदलने की अपील की है। समूह ने अपने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को चुनाव होने से वोटर और ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। इस दिन मतदान प्रतिशत प्रभावित हो सकता है।