Wednesday, October 1

आंध्र प्रदेश में NDA में समझौता, जानिए BJP,TDP और JSP को मिली कितनी सीट?

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में मिशन 400 के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी श्रृंखला में भाजपा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बैनर तले अपने सहयोगियों के साथ आंध्रप्रदेश का चुनावी खाका खींच दिया है। लोकसभा और विधानसभा सीटों का बंटवारा हो गया है।

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि तीनों दल जल्द ही बाकी उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे। चुनाव को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 से 20 मार्च के बीच चुनावी सभा कर सकते हैं।गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने खुद 370 सीट जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है। ऐसे में पार्टी हर तरह के दांवपेंच अपना रही है।