मध्य प्रदेश मंत्रालय (वल्लभ भवन) (MP Secretariat Building) में लगी भीषण आग (Massive Fire) को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ‘वल्लभ भवन (MP Secretariat Building) की पुरानी बिल्डिंग (Old Building of MP Secretatiat) में आग लगी है। आग के लगने के कारणों की जांच (Investigation) कर विस्तृत जानकारी मांगी गई है।
जानें क्या बोले एमपी सीएम
एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव ( Mohan Yadav) मंत्रालय (Secretariat Building Vallabh Bhavan) में लगी आग को लेकर सख्त नजर आए। एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ‘वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग में आग लगी है। भोपाल कलेक्टर से जानकारी मांगी है। अब तक कलेक्टर की ओर से मिली जानकारी के आधार पर सीएस (Chief Secretory) को विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में ऐसी घटना न हों। कोई आवश्यक संसाधन या महत्वपूर्ण कागज या फाइल ना जल पाए इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए।’
मंत्रालय के तीसरी मंजिल पर लगी थी आग
भोपाल के वल्लभ भवन ( MP Secretariat Building Vallabh Bhavan ) में शनिवार को सुबह आग लग गई थी। आग वल्लभ भवन की तीसरी मंजिल पर लगी। सूचना मिलने पर नगर निगम की फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग बुझाने पहुंच गए थे। आग इतनी भीषण थी कि नर्मदापुरम रोड स्थित सावरकर सेतू से भी नजर आ रही थी। वल्लभ भवन में मध्य प्रदेश का मंत्रालय है। यहां कई विभागों के दफ्तर हैं और सचिवालय भी हैं।
भीषण आग (massive fire) लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। यहां एक व्यक्ति ने मंत्रालय से धुआं उठते देखा तो इसकी सूचना नगर निगम को दी थी। खबर लिखे जाने तक भारी पुलिस बल और सेना भी मौके पर पहुंच गई थी। बता दें कि वल्लभ भवन में लगी इस भीषण आग में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए।