Wednesday, October 1

संसद में भी केजरीवाल, दिल्ली होगी और खुशहाल…नारे के साथ AAP ने शुरू किया चुनावी कैंपेन

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार से चुनावी कैंपेन शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ शुक्रवार को पार्टी के लोकसभा चुनावी कैंपेन की शुरुआत की। इस दौरान आप ने संसद में भी केजरीवाल, दिल्ली होगी और खुशहाल का नारा दिया।

सीटों के बंटवारे के बाद AAP ने भरी चुनावी हुंकार
बता दें कि दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में लोकसभा की सीटों के बंटवारे पर हुए सहमति के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) अपने I.N.D.I.A गठबंधन की सहयोगी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर आगामी चुनाव की हुंकार भरी है।
दिल्ली की 7 सीटों में से 4 पर AAP
हालांकि पंजाब में दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का निर्णय किया है। AAP दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से चार पर चुनाव लड़ेगी, जबकि शेष तीन पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतीरेगी। कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे के समझौते के तहत पार्टी को दो लोकसभा सीट- गुजरात की भरूच, जामनगर और हरियाणा में कुरूक्षेत्र सीट मिली है। इसके अलावा आप ने असम में गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ और सोनितपुर लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों को उतारने का ऐलान किया है।