बिहार में चिराग पासवास को लेकर चल रही अटकलबाजी पूरी तरह से खत्म हो गई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने देर रात भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोकसभा हाजीपुर की सीट सहित अपनी पार्टी के लिए अन्य सीटों पर चर्चा की।
इससे पहले एनडीए गठबंधन में शामिल गुरुवार को ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी एवं जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री के साथ राष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व के कई मुद्दों पर चर्चा का दावा किया था। इस बैठक से पहले चिराग पासवान की जेपी नड्डा के साथ और संजय झा की अमित शाह के साथ मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
इस समय अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ बिहार प्रदेश कोर कमेटी की बैठक के लिए राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ-साथ प्रदेश भाजपा कोर कमेटी के कई नेता दिल्ली में मौजूद हैं। बैठक में भाजपा अपने लोकसभा उम्मीदवारों के नामों के पैनल पर तो चर्चा करेगी ही, साथ ही सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर भी विचार मंथन किया जाएगा।