Tuesday, September 30

चुनाव से पहले श्रीनगर को 6400 करोड़ तोहफा, बीजेपी का नया मिशन कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने श्रीनगर दौरे पर हैं। इस यात्रा के दौरान उन्होंने 6,400 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘समग्र कृषि विकास कार्यक्रम’ के तहत इन परियोजनाओं का लोकार्पण किया है। इसमें से 5000 करोड़ रुपेय केंद्र शासित प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ाना है।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 1400 करोड़ की कई परियोजनाओं का उद्धाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेश दर्शन और प्रशाद योजनाओं के तहत पर्यटन के क्षेत्र में 1400 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्धाटन किया है। इसमें श्रीनगर में ‘हज़रतबल तीर्थ का एकीकृत विकास’ परियोजना शुरू करना शामिल है। वहीं, उन्होंने 1000 नई सरकारी भर्तियों को नियुक्ति पत्र बांटे। इसके अलावा वह की सरकारी योजनाओं से लाभार्थियों से संवाद करेंगे, जिनमें सफल महिलाएं, सफल किसान, उद्यमी और अन्य शामिल होंगे।

देखो अपना देश पीपल्स चॉइस 2024′ पहल का शुभारंभ
पीएम मोदी पर्यटन पर देश की नब्ज टटोलने के लिए देश की पहली पहल ‘देखो अपना देश पीपल्स चॉइस 2024’ की शुरुआत करेंगे। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को पसंदीदा पर्यटक आकर्षणों की पहचान करने और पांच पर्यटन श्रेणियों में धारणाओं को समझने में शामिल करना है।

पीएम मोदी ने हिल पर बसे शंकराचार्य को याद किया
बता दें कि रैल स्थल पर पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने एक जगह रुक कर पहाड़ी पर बसे शंकराचार्य मंदिर को देखा और हाथ जोड़कर याद किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”थोड़ी देर पहले श्रीनगर पहुंचने पर भव्य शंकराचार्य हिल को दूर से देखने का अवसर मिला।”