Monday, September 29

शाहजहां शेख की गिरफ़्तारी के बाद सन्देशखाली में महिलाओं ने मनाया जश्न, जमकर खेली होली और बांटी मिठाइयां

पश्चिम बंगाल पुलिस ने संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी और तृणमूल पार्टी के नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया। शाहजहां शेख पिछले 55 दिनों से फरार चल रहा था। शाहजहां शेख की गिरफ्तारी की खबर का संदेशखाली के कई हिस्सों में खुशी के साथ स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटी और महिलाओं ने गुलाल जमकरखेला। हालांकि प्रशासन ने किसी किस्म का हंगामा ना पैदा हो इसकीआशंका के चलते गुरुवार को 49 स्थानों पर सीआरपीसी की धारा 144 के तहत नए प्रतिबंध लगा दिए।सरबेरिया-अगरहाटी ग्राम पंचायत के अंतर्गत शाहजहाँ के अकुंजीपारा आवास सहित विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस तैनात की गई थी।

बंगाल पुलिस ने यह बताया कि संदेशखली के ब्लॉक I और II के अंतर्गत आने वाले सरबेरिया, बोइरामारी, नज़ात, मेतियाखली, तलतला, कालीनगर, त्रिमोहिनी, धमाखली, खुलना हाट, मोनीपुर, पतरापारा, हाटगाची और अतापुर में 3 मार्च तक प्रतिबंध लगाए गए हैं।
संदेशखाली मामला है क्या?
पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24-परगना जिले के संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और महिला के यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है जिसे लेकर इलाके में तनाव है।