हिमाचल प्रदेश में जारी सियासी संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है। कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है। आला अधिकारियों के निर्देशों के बाद लगातार बैठकों का दौर जारी है। कल शाम को हुई कैबिनेट बैक में विक्रमादित्य सिंह शामिल हुए थे लेकिन मीटिंग को बीच में ही छोड़कर चले गए थे। सूत्रों का कहना है कि हिमाचल के 6 बार मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य पहुंच गए है। बताया जा रहा है कि उन्होंने छह अयोग्य करार दिए गए विधायकों से मुलाकात की है।
बागी कांग्रेस नेताओं से चंडीगढ़ में हुई मुलाकात
बताया जा रहा है हिमाचल सरकार के एक कैबिनेट मंत्री ने बागी कांग्रेसी नेताओं से बातचीत की है। सुत्रों के मुताबिक यह मुलाकात चंडीगढ़ के एक होटल की गई है। मंत्री की गाड़ी होटल के बाहर देखी गई है। मंत्री ने बागी कांग्रेस नेताओं से मीटिंग में क्या बाते की है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि मंत्री दिल्ली भी जा सकते हैं।