कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का शनिवार को उत्तर प्रदेश में दूसरा दिन था। राहुल गांधी ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन करके आशीर्वाद लिया और वहां पर रोड- शो किया। इसके बाद राहुल गांधी को वाराणसी के बाद भदोही जाना था, लेकिन वह यात्रा को बीच में ही छोड़कर अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड (केरल) के निकल गए। इस बात की जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (संचार) जयराम रमेश (Jai Ram Ramesh) ने सोशल मीडिया ‘X’ पर एक पोस्ट करके दी।
दोपहर 3 बजे प्रयागराज से शुरू होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा
कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “कल शाम को राहुल गांधी को खबर मिली कि वायनाड में हाथी और मनुष्य के बीच संघर्ष चल रहा है, जिसकी वजह से पिछले 2 महीनों में 5-6 लोगों की मृत्यु हुई है। इसको लेकर लोगों में नाराजगी है। इसीलिए वे कल वाराणसी से रवाना हुए। आज सुबह वे वायनाड में रहेंगे और आज दोपहर 3 बजे प्रयागराज से फिर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत होगी।”