Wednesday, September 24

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड के घर की कुर्की, खिड़की- दरवाजे भी उखाड़ ले गई प्रशासन की टीम

भारी फोर्स की मौजूदगी में शुक्रवार दोपहर बाद पुलिस-प्रशासन की टीम दंगे के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक के बनभूलपुरा स्थित घर पर पहुंच गई थी। उसके बाद उसके घर की कुर्की की कार्रवाई शुरू हो गई थी। पुलिस ने दरवाजे और खिड़कियां उखाड़ते हुए उसके घर का चप्पा-चप्पा छान मारा। इस दौरान टीम ने उसके घर से सोफा, बेड, बर्तन समेत पूरा सामान कुर्क कर लिया।

बर्तन भी नहीं छोड़ेपुलिस-प्रशासन ने दंगाइयों को सख्त संदेश देते हुए अब्दुल मलिक के घर पर रखे बर्तन, फर्नीचर, घरेलू साज-सज्जा का सामान, घड़ियां, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, फैन्सी सामान आदि कब्जे में लिया।

दरवाजे-खिड़कियां भी ले गईं साथपुलिस ने सामान जब्त करने के बाद दंगाई के घर में लगे दरवाजे और खिड़कियां तक भी उखाड़ ली थी। रात करीब 11.30 बजे मलिक के मकान से जब्त किए गए सामान की सूची तैयार कर सामान लदे ट्रकों को रवाना किया गया।

प्रशासन की टीम रही अलर्ट

इस कार्रवाई दौरान भारी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात की गई थी। पूरी टीम अलर्ट मोड पर थी। कार्रवाई के दौरान एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ लालकुआं संगीता, तहसीलदार सचिन कुमार, कोतवाल लालकुआं डीआर वर्मा, एसओ कालाढूंगी नंदन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।