लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। गुरुवार को टीएमसी सासंद और फेमस एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने अपने सासंदी पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र पार्टी की मुखिया ममता बनर्जी को सौंपा है। कि मिमी चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल की जादवपुर सीट से सांसद थीं बता दें कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि उन्होंने ने सांसद पद से इस्तीफा क्यों दिया है। हालांकि पहले खबर आई थी कि विधानसभा चुनाव में मिमी सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकती हैं।
राजनीति मेरे लिए नहीं
सांसद पद से इस्तीफे देने के बाद चक्रवर्ती ने कहा, “राजनीति मेरे लिए नहीं है। अगर आप किसी की मदद कर रहे हैं तो आपको यहां (राजनीति में) किसी को बढ़ावा देना होगा… एक राजनेता होने के अलावा, मैं एक एक्ट्रेस के रूप में भी काम करती हूं। मेरे पास समान जिम्मेदारियां हैं।
राजनीति में शामिल होने पर आलोचना की जाती है…
उन्होंने आगे कहा, “ यदि आप राजनीति में शामिल होते हैं, तो आपकी आलोचना की जाती है, चाहे आप काम करें या नहीं। मैंने अपने मुद्दों के बारे में ममता बनर्जी से बात की। मैं उन्हें उस पार्टी से अपने इस्तीफे के बारे में बताना चाहती थी, जिसने मुझे आगे बढ़ने का मौका दिया। मैने उन्हें 2022 में सांसद पद से इस्तीफे के बारे में भी बताया था। उन्होंने उस समय इसे खारिज कर दिया था। वह जो कहेंगी उसके बाद मैं आगे की प्रक्रिया पूरी