Tuesday, September 23

INDIA अलायंस में फिर टूट! नीतीश के बाद इस राज्य के सीएम गठबंधन छोड़ने को तैयार

अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए बनाए गए INDIA एलायंस में लगातार टूट हो रहा है। गठबंधन बनाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले नीतीश कुमार खुद फिर से भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करके NDA में वापसी कर चुके हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव कांग्रेस को लगातार आंख दिखा रहे हैं। वहीं, सूत्रों के मुताबिक, अब आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल कांग्रेस से नाराज दिख रहे हैं। वो INDIA एलायंस कभी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं।

13 फरवरी को बुलाई आपात बैठक

आप नेता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात, हरियाणा और गोवा के लिए लोकसभा उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए 13 फरवरी को अपनी राजनीतिक मामलों की समिति की आपात बैठक बुलाई है। वहीं, पार्टी ने गुरुवार को असम में तीन लोकसभा क्षेत्रों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी ने डिब्रूगढ़ से मनोज धनोहर, गुवाहाटी से भाभेन चौधरी और सोनितपुर से ऋषि राज को उम्मीदवार बनाया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने बताया कि पार्टी के पास चुनाव से पहले बहुत कम समय बचा है, इसलिए उसने नाम जारी किए हैं।

कांग्रेस के रवैये से नाराज हैं केजरीवाल

सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के रवैये से नाराज हैं। कांंग्रेस अपनी शर्तों पर आप के साथ गठबंधन करना चाहती है। वहीं, केजरीवाल इसके पक्ष में नहीं है। बता दें कि इस समय आप पंजाब और दिल्ली दो राज्यों में अपनी सरकार चला रही है। कुछ दिनों पहले आप नेताओं ने बताया था कि पार्टी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और गोवा में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही है।