Wednesday, September 24

राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज पहुंचेगी बिहार, जिस-जिस राज्य से गुजरे वहां के सीएम ने दिया झटका

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज बिहार में प्रवेश करेगी। न्याय यात्रा सोमवार, 29 जनवरी को किशनगंज के बाद अररिया पहुंचेंगी। बिहार कांग्रेस ने इसको लेकर के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन से इतर पार्टी के सभी विधायक/सांसद/एमएलसी पूर्णिया में कैंप कर रहे हैं। राहुल गांधी की यात्रा बिहार-बंगाल बॉर्डर किशनगंज के फरानगोला चौक आएगी। इसके बाद राहुल चार दिनों में बिहार के 7 जिलों में 425 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।

ये है बिहार का पूरा कार्यक्रम
न्याय यात्रा को लेकर पूरा शहर बैनर पोस्टर से पाट दिया है। कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने पूरे शहर में स्वागत के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग लगवाए हैं। राहुल गांधी अपनी यात्रा के तहत रात्रि विश्राम यादव कॉलेज में करेंगे। आयोजन कमिटी ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दिन के तीन बजे के करीब शहर के जीरो माइल पहुंचेगी जो कि अस्पताल रोड, चांदनी चौक और काली मंदिर के रास्ते से गुजरेगी। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बता दें रात्रि विश्राम के बाद 30 जनवरी को राहुल का काफिला पूर्णियां के लिए रवाना हो जाएगा। वहां रंगभूमि के मैदान में वह रैली और कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

जिस-जिस राज्य से गुजरे वहां हुया खेला

बता दें कि इंडी गठबंधन के नेता नीतीश कुमार के गठबंधन से बाहर निकलने के कुछ ही घंटों के बाद बाद राहुल गांधी की ये यात्रा बिहार पहुंच रही है। ऐसे में राहुल गांधी नीतीश कुमार को लेकर कैसा रवैया अपनाते हैं। इस पर सभी की नजरें टिकी हैं। इससे पहले राहुल की यात्रा बंगाल में पहुंची थी, वहां ममता ने एकला चलो के तहत खुद को गठबंधन से कर लिया। वह वहां अकेले ताल ठोंकने जा रही हैं। राहुल की यात्रा जब असम पहुंची थी, तो वहां के सीएम ने इनको मंदिर में जाने से रोका था। इससे नाराज राहुल वहां धरने पर बैठ गए थे। कुल मिलाकर राहुल की न्याय यात्रा जिस भी राज्य में जा रही है वहां कुछ न कुछ कंन्ट्रोवर्शियल हो जरूर रहा है।