शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार के एनडीए में जाने की खबरों के बीच उन पर हमला किया है। बिहार के राजनीतिक हालात पर राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि इस मामले पर लालू यादव या तेजस्वी यादव ही बयान दे कर सकते है। शिवानंद ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि वह बीजेपी में दोबारा कभी नहीं जाएंगे, फिर वह कैसे जा सकते हैं। मैंने आज भी उनसे बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल सका।
आरएसएस मुक्त देश बनाने का नारा दिया था
लालू यादव से मिलने के बाद शिवानंद तिवारी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘नीतीश परिवारवाद की बात करते हैं। साल 2015 में जब वह आए थे क्या उस वक्त परिवारवाद नहीं था। अरे कौन है तुम्हारे परिवार में जिसको तुम राजनीति में लाओगे, पत्नी है ही नहीं, एक बेटा है, उसने सीधा कह दिया कि हम राजनीति में नहीं जाएंगे। आपका टेस्ट होता उस समय हो पाता जब आपका बेटा राजनीति में आता और उसको क्या आगे नही बढ़ाते।’ RJD नेता शिवानंद ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी का भोज कार्यक्रम नीतीश कुमार ने ही रद्द कर दिया थ। नीतीश कुमार ने कहा था मिट्टी में मिल जाना पसंद करेंगे, लेकिन जाएंगे नहीं। आरएसएस मुक्त देश बनाएंगे। हमने तो बहुत कोशिश की बात करने की लेकिन समय नहीं मिला पाया।