देश में अगले दो महिेने बाद नई लोकसभा के चुनाव का ऐलान हो जाएगा। इस चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां पूरी तरह एक्टिव दिख रहे हैं। वहीं, विपक्ष INDIA गठबंधन बना कर भी उलझा हुआ है। हालत ये है कि चुनाव नजदीक होने के बावजूद अब तक सीट शेयरिंग को लेकर किसी भी तरह का कोई फॉर्मूला नहीं बन पा रहा है। वहीं, विपक्ष के एक बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने गठबंधन के टूटने की आशंका जताई है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर यही हालात रहे तो जल्द ही कई दल गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ेगे।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने इंडी गठबंधन में फूट पड़ने की बात कही है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए फारुख कहते है कि यदि जल्द ही सीट शेयरिंग पर गठबंधन में शामिल दलों के बीच सहमति नहीं बन पाती है तो अलासंय में शामिल कुछ पार्टियां अलग गठबंधन बना सकती हैं।
देश को बचाना है, तो हमें मतभेदों को भूलना होगा
कपिल सिब्बल के साथ बातचीत में फारूक ने कहा कि यदि देश को बचाना है, तो हमें मतभेदों को भूलना होगा और देश के बारे में सोचना होगा। लोकसभा चुनाव में अब काफी कम समय बचा है, ऐसे में गठबंधन में समय रहते ही सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए, यदि नहीं होता है तो ये अलायंस के लिए खतरा है। अगर अभी सीट शेयरिंग नहीं होती तो यह संभव है कि कुछ लोग एक साथ आकर एक अलग दल बना लें, जो अलायंस के लिए आगामी चुनावों में चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। हालांकि, अभी समय है इसलिए इस बारे में गठबंधन को जल्द सहमति बनानी चाहिए।
आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी
एनसी नेता ने कहा कि पार्टियों को केवल वहीं सीटें मांगनी चाहिए जहां उनका दबदबा है तब ही वह जीत हासिल कर सकते हैं, जहां उनका दबदबा नहीं हैं वहां सीटें मांगना गलत है। देश में इस समय लोकतंत्र खतरे में है। अगर हम अपने अहंकार को छोड़कर एक साथ मिलकर यह नहीं सोचते कि इस देश को कैसे बचाया जाए, तो मुझे लगता है कि यह हमारी ओर से सबसे बड़ी गलती होगी। इसके लिए आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी।