Tuesday, September 23

‘हमारे पास बम है’, चलते शो में घुसे बंदूकधारी, TV स्टूडियो हाईजैक किया, एंकर को बनाया बंधक

इक्वाडोर में एक टीवी स्टडियो में अचानक नकाबपोश बंदूकधारी घुस गए। चलते शो को हाईजैक कर लिया और वहां पर मौजूद लोगों और सुरक्षाबलों को मारने की धमकी दी। इस दौरान नकाबपोश बंदूकधारियों ने एंकर को एंकर सहित कई लोगों को बंधक बना लिया और उन्होंने धमकी दी कि हमारे पास बम है। इस दौरान बंदूकधारियों ने कर्मचारियों को फर्श पर लेटने के लिए मजबूर किया। लोग काफी डरे हुए थे और इस दहशत का लाइव टेलीकास्ट हो रहा था। बंदरगाह शहर गुआयाकिल में टीसी टेलीविजन के स्टूडियो पर यह हमला हुआ है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

टीवी स्टूडियो पर बदमाशों का हमला
घुसपैठियों ने धमकी दी कि हमारे पास बम है। इसके बाद लोग घबरा गए और उनको जमीन पर गिरा दिया। अचानक स्टूडियो की लाइट बंद होने पर एक शख्स डर के मारे चिल्लाने लगा कि लाइव टेलीकास्ट जारी है। गोलियों की आवाज के बीच एक महिला यह कह रही है कि गोली मत मारो, प्लीज गोली मत मारो।

राष्ट्रपति ने दिया क्रिमिनल ग्रुप के खिलाफ मिलिस्ट्री ऑपरेशन का आदेश
आपको बता दें कि इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ ने मंगलवार को देश के पावरफुल क्रिमिनल ग्रुप के खिलाफ मिलिस्ट्री ऑपरेशन का आदेश जारी किया था। राष्ट्रपति नोबोआ के इस आदेश के बाद नकाबपोश बंदूकधारियों ने एक टेलीविजन स्टूडियो पर हमला किया और सुरक्षा बलों और नागरिकों को जान से मारने की धमकी दी।