मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाई। पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने इस बार कई दिग्गजों को चुनाव मैदान में उतारा। पार्टी का ये मास्टर स्ट्रोक काम भी आया और खासतौर से केंद्र से उतारे गए सभी दिग्गजों ने अपने-अपने क्षेत्र से जीत दर्ज कर ली। लंबी चर्चाओं के बाद मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव का मंत्रीमंडल गठन भी हो गया। लेकिन अब राजनीतिक जानकारों की मानें तो दिग्गज नेताओं के बीच कद के बराबर विभाग पाने की खींचतान मची हुई है। इसी के चलते माना जा रहा है कि प्रदेश में बनाए गए मंत्रियों के अबतक विभाग नहीं बंट सके हैं। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि मध्य प्रदेश का नया गृहमंत्री कौन होगा ?
इस बार हुए विधानसभा चुनाव में केंद्र द्वारा उतारे गए भाजपा के सभी केंद्रीय मंत्रियों ने जीत दर्ज कर ली। इनमें पूर्व भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, पूर्व सांसद राकेश सिंह जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं। ऐसे में जानकारी सामने आई है कि इन दिग्गजों के बीच गृह विभाग हासिल करने की खींचतान चल रही है। वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव भी अपने पास ज्यादा से ज्यादा विभाग रखना चाहते हैं। संभवत: इसी खींचतान के चलते विभागों का बंटवारा होने में इतना समय लग रहा है।
फिलहाल, बीते दो दिनों से मुख्यमंत्री मोहन यादव को लगातार दिल्ली बुलाया जा रहा है। वो यहां पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री मोदी समेत केंद्रीय नेतृत्व के कई दिग्गजों से मुलाकात कर चुके हैं। यही नहीं, प्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल कई मंत्री भी दिल्ली होकर आ चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि किसके हाथ किस विभाग की कमान आती है। फिलहाल आज शाम तक स्थितियां साफ होने की प्रबल संभावना है।