Tuesday, September 23

देश भर में बदल गए पेट्रोल-डीजल के रेट, इन राज्यों में सस्ता तो यहां महंगा हुआ तेल

राष्ट्रीय तेल कंपनियों ने आज (28 दिसंबर) के लिए देश भर में पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए है। अपडेट किए गए फ्यूल रेट के मुताबिक, देश के अधिकतर राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। हालांकि कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली राहत मिली है। वहीं, कुछ राज्य में मामूली बढ़ोतरी भी हुई है।

महनगरों में इतने में एक लीटर मिल रहा पेट्रोल-डीजल

देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है।

यहां सस्ता और यहां महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम बदलने के बाद आज देश के लगभग सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर हैं। आज सिर्फ झारखंड और उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है। झारखंड में पेट्रोल 8 पैसे घटकर 100.13 रुपये और डीजल 7 पैसे घटकर 94.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा उत्तराखंड में पेट्रोल 23 पैसे घटकर 95.35 रुपये और डीजल 6 पैसे घटकर 90.48 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, गोवा में पेट्रोल17 पैसे घटकर 97.54 रुपये और डीजल 17 पैसे घटकर 90.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

शहर -शहर पेट्रोल डीजल के दाम

परभणी 109.37 95.77

श्रीगंगानगर 113.49 98.24

मुंबई 106.31 94.27

भोपाल 108.65 93.9

जयपुर 108.48 93.72

रांची 99.84 94.65

पटना 107.24 94.04

चेन्नई 102.63 94.24

बेंगलुरु 101.94 87.89

कोलकाता 106.03 92.76

दिल्ली 96.72 89.62

अहमदाबाद 96.42 92. 17

चंडीगढ़ 96.2 84.26

आगरा 96.35 89.52

लखनऊ 96.57 89.76

पोर्ट ब्लेयर 84.1 79.74

हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट

सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है। बता दें कि जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता थ।