Tuesday, September 23

डंपर से टकराने के बाद 40 यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 5 लोगों की मौत की खबर

मध्य प्रदेश के गुना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक डंपर और यात्री बस में भीषण टक्कर के बाद आग लग गई है। बताया जा रहा है कि, हादसे की शिकार हुई बस आरोन की तरफ जा रही थी, जिसमें करीब 30 से 40 यात्री सवार हैं, जिन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है। अभी अभी ये झानकारी भी सामने आई है कि, बस में सवार 12 यात्रियों को गंभीर झुलसी हालत में गुना के जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

एक जानकारी ये भी सामने आई है कि बस में सवार 5 यात्रियों की अबतक जलकर मौत हो चुकी है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आगे मरने वालों की संख्या में और भी बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एंव बचाव कार्य शुरु कर दिया है।

बता दें कि ये दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना जिले के अंतर्गत आने वाले बजरंगगढ़ थाना इलाके में घटी है। बताया जा रहा है दोहाई मंदिर बजरंगगढ़ के पास ये घटना हुई। हादसे के समय बस में लगभग 30 से 40 यात्री सवार थे। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है, जिसकी सूचना पर दमकल दल के वाहन और बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं और बचाव कार्य शुरु कर दिया है। वहीं, सड़क पर हुई इस भीषण दुर्घटना के चलते लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। फिलहाल अबतक आग लगने के कारण साफ नहीं हो सके हैं।