पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार रात भोपाल से सड़क मार्ग से जबलपुर आए। नरसिंहपुर से लेकर जबलपुर तक उनका जगह-जगह कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने स्वागत किया। सभी उनसे मिलकर भावुक हो गए, जिनको देखकर पूर्व सीएम ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, मैं तो आपका भाई और मामा हूं, हमेशा साथ में रहूंगा। शिवराज ने सपरिवार बरगी में रात्रि विश्राम किया, आज अमरकंटक के लिए रवाना होंगे।
विधानसभा चुनाव के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का यह पहला जबलपुर दौरा है। उनके सडक़ मार्ग से आने की जानकारी लोगों को हो गई थी, लिहाजा वे सडक़ के किनारे जमा हो गए। भेड़ाघाट में कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने उन्हें रोककर स्वागत किया। उन्होंने चुनाव में भाजपा का समर्थन करने के लिए आम जनता का आभार जताया और कहा कि वे उनके क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहने देंगे। नए मुख्यमंत्री सभी क्षेत्रों का विकास करेंगे।