Tuesday, September 23

युवाओं को मिलेंगे एविएशन के क्षेत्र में रोजगार, यहां खुलेगा हवाई सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान

राजधानी भोपाल के राजाभोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रदेश का पहला विमानन सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान (एविएशन सिक्योरिटी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट यानी एएसटीआइ) खुलेगा। केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट प्रबंधन के प्रपोजल को मंजूर कर लिया। यह मध्य भारत का पहला प्रशिक्षण संस्थान है, जहां देशभर के लोग विमानन सुरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। अभी तक ऐसे प्रशिक्षण संस्थान कुछ महानगरों में ही थे। भोपाल में यह सुविधा के होने से कम खर्च में प्रदेश के लोगों को प्रशिक्षण मिल सकेगा। इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे। जल्द ही प्रशिक्षण का पहला बैच शुरू होगा।

एएसटीआइ में ऐसे पाठ्यक्रम रहेंगे

विमानन सुरक्षा इंडक्शन कोर्स : 5 दिन विमानन सुरक्षा बेसिक कोर्स (प्रारंभिक) : 14 दिन एवसेक बेसिक रिफ्रेशर कोर्स : 3 दिन स्क्रीनर्स प्री सर्टिफिकेशन कोर्स (स्टैंडअलोन) : 3 दिन

एकसाथ 80 को ट्रेनिंग

इस संस्थान में दो कक्षाओं में एक साथ 80 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। इसमें कम्प्यूटर लैब, प्रोजेक्शन सिस्टम, डिस्प्ले इंटरेक्टिव स्क्रीन और लेन कनेक्टिविटी के साथ हाई-स्पीड वाई-फाई सहित नवीनतम सुविधाएं हैं। 50 और 30 सीट की क्षमता वाली दो कक्षाएं एक आईईडी मॉडल कक्ष, मॉडल एसएचए कक्ष, कैफेटेरिया और पुस्तकालय सुविधाएं उपलब्ध है। कम्प्यूटर लैब भी होगी।

विशेष ट्रेनर देंगे

प्रशिक्षण एएसटीआइ का उपयोग एनसीएएसटीपी 2018 के अनुसार पेशेवर प्रशिक्षण प्रदान करके विमानन सुरक्षा की दुनिया में योगदान देने में किया जाएगा। विमानन मानक के अनुसार प्रशिक्षण दिए जाएंगे।

संस्थान बनकर तैयार

भोपाल एयरपोर्ट पर मध्य भारत का पहला विमानन सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान बनकर तैयार है। केंद्र सरकार से पाठ्यक्रम शुरू करने की मंजूरी आ गई है। एविएशन सेटर में जाने वाले विद्यार्थियों के लिए भोपाल में ही ट्रेनिंग संभव हो सकेगी।
रामजी अवस्थी एयरपोर्ट डायरेक्टर, भोपाल