Sunday, September 28

ATS ने पकड़ा सीमा का झूठ, नेपाल के कमरा नं. 204 में बैठकर की थी ये बड़ी प्लानिंग

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से पूछताछ में ATS को अहम सुराग मिले हैं। फिलहाल सीमा हैदर को उसके प्रेमी सचिन मीणा के घर भेज दिया गया है, लेकिन सभी साक्ष्यों की गहनता से जांच-पड़ताल शुरू हो गई है। उधर, नेपाल की राजधानी काठमांडू में जिस होटल में सीमा और सचिन 7 दिनों तक रुके थे। वहां से ATS और आईबी को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। फिलहाल एजेंसियां इनकी गहन जांच-पड़ताल कर रही हैं। सीमा और सचिन 10 मार्च से लेकर 17 मार्च तक होटल न्यू विनायक में रुके थे। यह होटल न्यू बस इलाके में स्थित है। होटल स्टाफ के मुताबिक, सचिन 9 मार्च को होटल में पहुंचा था। यह बताया था कि मेरी पत्नी सुबह आएगी। फिर ये दोनों होटल के दूसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर-204 में रुके थे।

पबजी खेलने के दौरान हुए प्यार में नोएडा स्थित रबूपुरा के सचिन के लिए पाकिस्तान से आई सीमा से एटीएस की पूछताछ तीसरे दिन बुधवार को थम गई। सूत्रों की माने तो अब एजेंसियों की पड़ताल काठमांडू तक पहुंच गई है। यहां पर सचिन और सीमा मार्च में मिले थे और 7 दिन तक एक होटल में नाम बदल कर रुके थे। इस दौरान उनकी गतिविधियां अब जांच के दायरे में हैं।

बात अगर काठमांडू की करें तो वहां पर सीमा और सचिन 10 मार्च से लेकर 17 मार्च तक होटल न्यू विनायक में रुके थे। यह जानकारी सामने आ रही है कि मार्च में ही सचिन 3 फर्जी आधार कार्ड बनवाकर काठमांडू ले गया था। इसमें सीमा को खुद की पत्नी दर्शाया था। दो आधार कार्ड बच्चों के लिए बनवाए थे। यह आधार कार्ड लेकर सीमा पाकिस्तान चली गई थी। मई में भारत आने में इन्हीं फर्जी आधार कार्ड का सहारा लिया। इसके अलावा दूसरी तरफ सीमा के मोबाइल स्कैन होने के बाद डेटा आने की सूचना है। डेटा की पड़ताल एजेंसियां कर रही हैं।

काठमांडू के न्यू बस इलाके में स्थित है होटल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार होटल न्यू बस इलाके में स्थित है। होटल स्टाफ के मुताबिक, सचिन 9 मार्च को होटल में पहुंचा था। यह बताया था कि मेरी पत्नी सुबह आएगी। फिर ये दोनों होटल के दूसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर-204 में रुके थे। काठमांडू में रहने के दौरान दोनों ने मंदिर में शादी का दावा किया है। वहीं, होटल से यह बात सामने आ रही है कि दोनों ने होटल के कमरे में ही शादी की है।

एक विडियो भी सीमा की मांग में सिंदूर भरते हुए सचिन का सामने आया है, ये विडियो भी काठमांडू के होटल का है। काठमांडू में जब सीमा मार्च में आई थी तब साथ में बच्चे नहीं थे। फिर सचिन वापस चला आया था और सीमा पाकिस्तान चली गई थी। इसके बाद 10 मई को 4 बच्चों के साथ सीमा ने पाकिस्तान छोड़ा है। 13 मई को रबूपुरा पहुंची। इसके बाद यहां सचिन के घर में रह रही थी।

काठमांडू में होटल बुक करते समय नहीं दिए थे दस्तावेज
सचिन और सीमा काठमांडू के जिस होटल न्यू विनायक में रुके थे उसके मालिक गणेश ने बताया कि मीडिया में जब खबरें आई तब उनको रिकॉल हुआ कि ये दोनों तो हमारे यहां आए थे। गणेश ने बताया कि दोनों कमरे में ही रहते थे, सुबह या शाम बाहर निकलते थे। कोई मिलने जुलने भी नहीं आता दिखा।

कभी कोई बात हुई हो इस सवाल पर बताया कि सीमा ने एक बार पूछा था कि क्लब जाना है। इस पर मैंने कहा था कि क्लब तो बहुत मंहगा पड़ेगा यहां। काठमांडू में होटल बुकिंग में कोई दस्तोवज नहीं लगाए गए थे। सिर्फ सचिन के साइन पर होटल बुक हुआ था। सचिन ने किस नाम से साइन किए थे यह स्पष्ट नहीं है।