Sunday, September 28

जिंदगी की जंग हारी ढाई साल की स्मिता

 

 

 

 

विदिशा. विदिशा के पथरिया गांव में बोरवेल के गड्ढे में गिरी ढ़ाई साल की मासूम बच्ची स्मिता जिंदगी की जंग हार गई। बोरवेल के गड्ढे में गिरी स्मिता को करीब 6 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद बोरवेल के गड्ढे से निकाला गया था और तुरंत अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उसकी जिंदगी नहीं बचाई जा सकी। स्मिता की मौत से मातम पसर गया है और परिवार के लोगों के साथ ही पूरा गांव रो रहा है।

6 घंटे तक चला रेस्क्यू

विदिशा जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के गांव कजरी बरखेड़ा में मंगलवार को ढाई साल की बच्ची स्मिता अहिरवार पिता इंदर सिंह अहिरवार (पप्पू) घर के आंगन में खेलते वक्त खुले पड़े बोरवेल के गड्ढे में गिर गई थी। जिसकी सूचना परिजन ने प्रशासन को दी थी और प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंच कर बच्ची स्मिता के रेस्क्यू में जुट गया था। ऑक्सीजन सिलेंडर के द्वारा स्मिता को ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही थी। कैमरे से देखने पर स्मिता करीब 15 फीट की गहराई में फंसे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पास ही जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदा गया और फिर सुरंग बनाकर स्मिता तक रेस्क्यू की टीम पहुंची। करीब 6 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रेस्क्यू टीम ने स्मिता को बोरवेल के गड्ढे से बाहर निकाला था । स्मिता को बोरवेल से बाहर निकालने के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया था । लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी । हमेशा मुस्कुराती रहने वाली स्मिता हमेशा के लिए खामोश हो चुकी है। स्मिता की मौत से उसके परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।