भोपाल. मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के दो दर्जन से ज्यादा जिलों में सुबह से बारिश हो रही है। इससे पहले राजधानी भोपाल सहित नर्मदापुरम, जबलपुर, उज्जैन, गुना, सिवनी और छिंदवाड़ा में तेज और लगातार बरसात के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। भोपाल में लगातार बारिश हो रही है जिससे यहां के बड़ा तालाब में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। नर्मदापुरम में तवा डैम और जबलपुर के बरगी बांध का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है।
जबलपुर में मंगलवार को परियट नदी एक युवक बाइक समेत बह गया था। पुल पार करते समय बहे इस युवक की तलाश की जा रही है। जबलपुर के पनागर के बघौड़ा में परियट नदी में 35 साल का एक युवक बह गया। मुकेश पटेल बाइक से पुल पार कर रहा था उस समय यह हादसा हुआ। उसकी तलाश की जा रही है। इससे पहले सोमवार को गौर नदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत दो युवक बहे थे। इनमें से परतला गांव के राजा का शव मिल गया है जबकि दूसरे युवक सौरभ की तलाश अभी भी जारी है।
इधर नर्मदापुरम और छिंदवाड़ा में जबर्दस्त बरसात हुई। छिंदवाड़ा में दूधी नदी में उफान आ गया है। इससे इलाके के कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। दूधी में पूर आ जाने से कई रास्ते बंद हो गए हैं।
नर्मदापुरम जिले में लगातार तेज बरसात हो रही है। नर्मदापुरम में मंगलवार रात को भी तेज बारिश हुई। छिंदवाड़ा और बैतूल में भी लगातार बारिश हो रही है जिससे तवा डैम में पानी तेजी से बढ़ रहा है। तवा बांध में पिछले 24 घंटे में करीब 7 फीट पानी बढ़ चुका है।
इधर जबलपुर के बरगी बांध में भी जलस्तर बढ़ा है लेकिन डेम के गेट अभी नहीं खोले गए हैं। बरगी के गेट खोलने के बारे में निर्णय लेने के बाद गेट खोलने का विचार बदल दिया गया था। मंगलवार को बांध के पांच गेट खोले जाने का अलर्ट जारी कर दिया गया था लेकिन गेट नहीं खोले गए।