Saturday, September 27

अमित शाह से मिलने के बाद राजभर की पार्टी सुभासपा भी NDA में शामिल, अमित शाह बोले- परिवार में स्वागत

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही सपा को दोहरा झटका लगा है। शनिवार को सपा विधायक दारा सिंह चौहान ने अपने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, आज यानी रविवार को यूपी में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गई है। इसकी जानकारी खुद अमित शाह ने ट्वीट करके दी है।

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ओम प्रकाश राजभर जी से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूँ।”
उन्होंने आगे लिखा, “राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।”
गाजीपुर से लड़ सकते हैं अरूण राजभर उपचुनाव
बता दें कि कई दिनों से अटकलें थीं कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए ओपी राजभर एक बार फिर से बीजेपी के साथ जा सकते हैं। बीते दिनों दिल्ली में ओपी राजभर की अमित शाह से मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच तकरीबन 45 मिनट तक बातचीत चली थी। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही सुभासपा के एनडीए में शामिल होने का ऐलान होगा।
सूत्रों के मुताबिक, ओम प्रकाश राजभर ने एनडीए में आने से पहले बड़ा प्लान तैयार किया है। वे अपने बेटे अरुण राजभर को सुभासपा के टिकट पर गाजीपुर सीट से उपचुनाव लड़वाना चाहते हैं। यहां बीजेपी उन्हें समर्थन दे सकती है। वहीं, ओपी राजभर के भी यूपी सरकार में मंत्री बनने की चर्चा है।