
विदिशा. इसे अंधविश्वास कहें या कुछ और, लेकिन गांवों में इस बात पर कई लोग यकीन करते हैं कि नागिन बदला लेती है। विदिशा के एक गांव में कुछ ऐसी ही घटना हुई। यहां एक घर में सांप के बच्चे निकले तो उन्हें उठाकर फेंक दिया गया। इसके बाद एक नागिन ने घर की दो बच्चियों को डस लिया जिनकी दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि कई लोग इसे केवल संयोग बता रहे हैं लेकिन इस घटना के बाद गांव में नागिन का खौफ है।
जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर डाबर गांव में आधी रात एक नागिन ने दो अलग-अलग कमरों में सो रहीं दो सगी बहनों को डसकर जीवन लीला खत्म कर दी। वह छोटे भाई के कमरे में ही थी कि घर वालों ने बच्चे को बिस्तर समेत खींच लिया।
बच्ची के चाचा कमल अहिरवार ने बताया कि रात 1 बजे 14 साल की रिशिका ने जलन और सीने में दर्द की शिकायत बताई तो वे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां कुछ देर बात मौत हो गई। डॉक्टर ने बताया कि इसे सांप ने डसा है।
इस दौरान पूरा परिवार रिशिका के सदमे में ही था, तभी सुबह 7 बजे दूसरे कमरे में सो रही 10 साल की साधना के मुंह से झाग आने लगा। सब घबरा गए और समझ आ गया कि इसे भी सर्प ने डसा है। उसे अस्पताल ले गए तो उसने भी दम तोड़ दिया।
इस दौरान कमरे में बेटा रितिक सो रहा था, परिवार वालों के उस समय होश उड़ गए जब रितिक के सिरहाने ढाई-तीन फीट की नागिन को बैठे देखा। किसी तरह रतिक को बिस्तर सहित खींचा और बचाया।
कुछ दिन पहले सांप के बच्चे फेंके
कमलसिंह ने बताया कि 20 दिन पहले घर के पास सांप के 5-6 बच्चे गड्ढे में निकले थे, जिन्हें उठाकर फेंक दिया था। इसके बाद अब यह घटना हुई है।
कमलसिंह ने बताया कि 20 दिन पहले घर के पास सांप के 5-6 बच्चे गड्ढे में निकले थे, जिन्हें उठाकर फेंक दिया था। इसके बाद अब यह घटना हुई है।