मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त खाते में डाल दी। शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर कहा कि आज बहनों के लिए शान का दिन है। लाडली बहना योजना बहनों की इज्जत बढ़ाने वाली योजना है। शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम में कई घोषणाएं भी कीं।
इंदौर के सुपर कॉरिडोर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को एक करोड़ से अधिक लाडली बहनाओं को सिंगल क्लिक के जरिए दूसरी किस्त के एक-एक हजार रुपए जारी कर दिए। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहनों की इज्जत बढ़ाने वाली योजना है। चुनाव में 50 प्रतिशत सीटों पर बहनें चुनाव लड़ेंगी। हर क्षेत्र में बहनें पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रही है। बहनों को पुलिस में भी स्थान मिला है। 33 प्रतिशत भर्ती सभी नौकरियों में दी जा रही है। चौहान ने कहा कि मकान, दुकान, खेत, संपत्ति पहले पुरुषों के नाम पर खरीदी जाती थी। मैंने एक तरकीब निकाली, मेरी बहन या बेटी के नाम कोई संपत्ति खरीदेगा तो जो स्टांप शुल्क लगता है वो केवल एक प्रतिशत लगेगा।
सीएम का रोड शो
इससे पहले इंदौर पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो किया। चौहान सोमवार को दोपहर एक बजे इंदौर पहुंचे थे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले एयरपोर्ट पर 25 दिव्यांग महिलाओं को गाड़ियां भेंट की गईं। सीएम ने एयरपोर्ट से लेकर गांधी नगर चौराहा होते हुए सुपर कारिडोर स्थित कार्यक्रम स्थल तक रोड शो किया। कई स्थानों पर लाडली बहनों ने उनका जगह-जगह स्वागत किया। इस दौरान पूरे रोड शो पर 11 मंच बनाए गए थे और 11 हजार लाडली बहनें लाठी के साथ सशक्तिकरण का भी प्रदर्शन कर रही थीं। रोड शो के दौरान लाडली बहनों ने सीएम को 101 फीट लंबी राखी भी भेंट की।
चौहान ने कहा कि आवास योजना, फ्री में राशन, अनेकों योजनाएं चला रही है। इतना पैसा आता है कि जिंदगी बोझ नहीं रहती। चौहान ने कहा कि यहां नहीं रुकना है। मेरी योजना है, मेरी कोशिश हैं कि मेरी बहन की आमदानी कम से कम 10 हजार रुपए होना चाहिए। और मैं यह करूंगा। यह लाडली बना का पैसा अलग है। गांव और शहरों में स्व सहायता समूह के जरिए आमदनी बढ़ाऊंगा। और पांच साल में 10 हजार रुपए महिना हर माह करूंगा। अलग-अलग काम करेंगे बैंकों से लोन लेंगे, गारंटी मैं दूंगा। धीरे-धीरे आमदनी बढ़ाते जाएंगे। बहनों को मजबूरी की जिंदगी जीने नहीं देंगे। हम भी मुस्कुराएंगे, हम भी अच्छा जीवन जीएंगे। हम अपने घर को भी स्वर्ग बनाएंगे। बच्चों की जिंदगी को बढ़िया बनाएंगे। 10 हजार रुपए महिना आमदनी का लक्ष्य रखा है।
लाडली बहना सेना बनाउंगा
चौहान ने कहा कि अकेली बहनों को कोई भी परेशान कर सकता है, लेकिन इतनी सारी बहना को एक साथ देख कोई हिम्मत कर सकता है क्या। कोई किसी मासूम बिटिया के साथ गलत नजर रखेगा, गलत व्यवहार करेगा तो उसे फांसी पर लटका दिया जाएगा। एमपी की धरती पर हमने तय किया कि जहां शराब के अहाते बंद कर दिए गए हैं। बहनों का सम्मान सर्वोपरि है। लाडली बहना सेना हर माह मीटिंग करेंगी। लाडली लक्ष्मी योजना, पीएम आवास योजना, पीएम उद्म क्रांति, बेटियों के विवाह की योजना, पढ़ाने लिखाने की योजना आदि को सभी बहना लागू करवाएंगी। प्रशासन और अधिकारियों के साथ मिलकर अधिकार आपको दिए जा रहे हैं। ताकि बहनों की जिंदगी बदलने में हम अपना योगदान दे सकें।