
भोपाल. गुरूपूर्णिमा उत्सव पर सीहोर के कुबरेश्वर धाम में लाखों लोग आ गए हैं। चितावलिया में स्थित कुबेरेश्वर धाम में तीन दिनी गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आज समापन दिवस है। आज यहां 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले रविवार को भी गुरू दीक्षा हुई।
कुबेरेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव में 1 जुलाई को पहले दिन ही एक लाख लोग आ गए थे। पंडित प्रदीप मिश्रा से दीक्षा लेने के लिए दूसरे दिन डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच गए। आज यानि सोमवार को 2 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। सीहोर आनेवाले सभी रास्तों पर पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुयायियों की भीड़ लगी हैै।
सभी शिष्यों को श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र का उच्चारण करते हुए गुरु दीक्षा दी- आज सोमवार को गुरु पूर्णिमा पर दीक्षा कार्यक्रम होना है जोकि सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा। इससे पहले रविवार को भी गुरू दीक्षा हुई। यहां पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि माता पिता प्रथम गुरु हैं इसलिए उनका सम्मान करें। जीवनभर उनकी सेवा करते रहें। पंडित प्रदीप मिश्रा ने यहां आए भक्तों में से करीब 1 लाख लोगोें को गुरू दीक्षा दी। इन सभी शिष्यों को श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र का उच्चारण करते हुए गुरु दीक्षा दी गई।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने गुरू का महत्व बताया और कहा कि शिष्यों को उनपर भरोसा रखना चाहिए, बिना गुरू के कोई ज्ञान नहीं मिलता। उन्होंने शिवपूजा का भी महिमा गान किया। पंडित मिश्रा ने कहा कि भगवान शंकर की कृपा के बिना कोई एक कदम भी ईश्वर की ओर नहीं बढ़ा सकता।
इधर आयोजन समिति सोमवार को सुबह से ही व्यवस्था बनाने में जुट गई है। आयोजकों ने बताया कि गुरुपूर्णिमा महोत्सव के लिए कुबेरेश्वर धाम आए श्रद्धालुओं के लिए रूकने के साथ ही भोजन व्यवस्था भी की गई है। यहां पूजन, यज्ञ अनुष्ठान के साथ अभिषेक भी किया जा रहा है।