Wednesday, September 24

गुरु पूर्णिमा पर बागेश्वर धाम में उमड़ा जनसैलाब

छतरपुर. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को बागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ गया, यहां दर्शन पूजन और गुरु का आशीर्वाद लेने के लिए सुबह 5 दिन पहले से ही श्रद्धालु आने लगे थे, क्योंकि यहां 5 दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है, जो 5 जुलाई तक चलेगा।

देशभर में सोमवार को गुरु पूर्णिमा धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, लोग अपने अपने गुरुओं के आश्रम व मंदिरों पर सुबह से पहुंचने लगे, उन्होंने गुरु का फूल माला पहनाकर स्वागत और सम्मान कर आशीर्वाद लिया, ऐसे में देशभर में प्रसिद्ध हो चुके मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए, यहां बागेश्वर बालाजी के दर्शन कर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भी आर्शीवाद लिया गया, यहां श्रद्धालुओं ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मंत्र दीक्षा भी ली।

गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पहुंचे बागेश्वर धाम
सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भी बागेश्वर बालाजी के दर्शन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी बागेश्वर बालाजी के दर्शन करने के लिए पहुंचे, तभी कुछ समय के लिए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जनता के सामने आए, तो बागेश्वर धाम के जयकारे लगने लगे, कोई उनकी फोटो लेने लगा, तो कोई उनके साथ सेल्फी ले रहा था।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरु पूर्णिमा की सभी देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की बधाई दी, उन्होंने कहा कि गुरु के संकल्पों का निर्वाहन करना ही शिष्य का धर्म है, उन्होंने कहा कि सनातनियों की एकता और भारत में सौहद्रता हो यही मंगल कामना है। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बागेश्वर धाम हनुमानजी का आशीर्वाद लिया, मन आनंदित हुआ, आत्मा आत्मविभोर हुई।
छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम में 5 दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है, यहां 5 जुलाई तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा चल रही है, यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने और गुरुदीक्षा लेने के लिए आए हैं।