Tuesday, September 23

एमपी में फिर हुआ गजब- बोलने लगे मुर्दे, जिंदा हो गए 50 लोग

कुरवाई ; एमपी गजब है… यह एक बार फिर साबित हो गया। यहां के विदिशा जिले के एक गांव में अजब मामला सामने आया। गांव के 50 मुर्दे जिंदा हो गए। ये बोल रहे हैं- हम सभी जिंदा हैं… । दरअसल इन सभी को समग्र पोर्टल पर मृत बता दिया गया है जिससे ये सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।

खजुरिया जागीर ग्राम पंचायत में जिंदा लोगों को समग्र पोर्टल में मृत घोषित कर दिया। अब रेकॉर्ड में मृत ग्रामीण खुद को जिंदा साबित करने गुहार लगा रहे हैं। पूर्व चौकीदार सोनू यादव खाद्यान्न पर्ची बनवाने गए तो उन्हें पता चला कि वे रेकॉर्ड में मर चुके हैं। सोनू की शिकायत के बाद पत्रिका ने मामले की पड़ताल की तो चौंकाने वाला सच सामने आया। 50 लोगों के नाम सामने आए जो समग्र पोर्टल पर मृत बताए जा रहे हैं जबकि हकीकत में सभी जिंदा हैं।
सरकारी रेकॉर्ड में मृत होने के कारण ये सभी ग्रामीण सरकारी योजनाओं की पात्रता से बाहर हो गए हैं। अब रेकॉर्ड सुधरवाने के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं। सरपंच वर्षा राजपूत का कहना है कि मैंने थाने में आवेदन दिया है। मामले की जांचकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
इस संबंध में .कुरवाई के जनपद पंचायत सीईओ पंकज जैन बताते हैं कि पोर्टल अपडेशन की प्रक्रिया के कारण मृत दर्शाए लोगों की सूची ओपन नहीं हो रही है। सुधार के लिए जिला स्तर से कार्रवाई प्रक्रिया में है। जल्द ही सूची में सुधार कर लेंगे।
इन जिंदा लोगों को किया मृत घोषित
झागर निवासी मोनू सिंह, मुकेशसिंह, जसराम अहिरवार, कुलदीप सिंह, कल्लू सिंह, संतोष अहिरवार, धर्मेंद्र सिंह, सोनू सिंह गुड्डी बाई। खजुरिया जागीर के सोनू यादव, दीपक शर्मा, प्रमोद कुशवाह, रामभजनसिंह, रामस्वरूप सेन, कान्हा कुशवाह, गोविंद सिंह, राजेश सेन, संजीव शर्मा, ब्रिजेन्द्र पंथी, आनंद शर्मा, रेखा बाई, रितु बाई, मिथलेश बाई, सोनकली बाई, कमलेश सेन, सुधा बाई, नीता बाई, गुड्डी राजकुमारी, ममता बाई, रेखा बाई, गीता बाई, पुनिया बाई, मनोज राजपूत, शैतान कुशवाहा्र रूबी जैन, विनीता, केसर और सविता बाई शामिल हैं।