Friday, September 26

बस से भिड़ गई तेज रफ़्तार कार, उड़ गए परखच्चे, चारों सवारों की हालत नाजुक

शिवपुरी। एमपी में रफ़्तार का कहर थम नहीं रहा है। ओवर स्पीड के कारण वाहन हादसे हो रहे हैं जिनमें कई लोगों की जानें जा रहीं हैं और कई घायल हो रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा शिवपुरी में भी हुआ। यहां एक कार और बस की टक्कर हो गई। आमने सामने की भीषण टक्कर में कार सवार बुरी तरह घायल हो गए। चारों कार सवारों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि अमोला के पास यह हादसा हुआ जिसमें कार सवार बुरी तरह घायल हो गए- बस और कार की टक्कर की ये घटना कोटा झांसी फोरलेन पर हुई। पुलिस ने बताया कि अमोला के पास यह हादसा हुआ जिसमें कार सवार बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर बस में सवार कुछ लोग भी मामूली रूप से घायल हुए हैं।

तेज रफ़्तार कार व यात्री बस की आमने सामने की भिड़ंत – जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह 6.45 बजे दुर्घटना हुईैं। एक तेज रफ़्तार कार व यात्री बस की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस भीषण टक्कर में कार सवार 4 लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

लोगों ने कहा कि यह हादसा एनएचएआई की लापरवाही के चलते हुआ है। दरअसल यहां नई सड़क बन रही है। सड़क बनाने के लिए फोरलेन की एक साइड को सुबह बन्द कर दिया गया था। एक ही साइड से वाहनों का आना जाना हो रहा था जिसके कारण कार और बस आमने सामने से टकरा गए।