Friday, September 26

अमेरिका से लौटकर आदिवासियों के घर में बने मोटे अनाज के पकवान चखेंगे पीएम मोदी

शहडोल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका से लौटकर एमपी का दौरा करेंगे। वे 27 जून को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। एमपी में पीएम मोदी पहले राजधानी भोपाल आएंगे और फिर उसके बाद आदिवासी बाहुल्य जिले शहडोल जाएंगे। यानि पीएम मोदी 27 जून को दिनभर एमपी में ही रहेंगे। वे इस दिन शहडोल के आदिवासियों के साथ घंटों बिताएंगे। पीएम आदिवासियों के साथ ही खाना खाएंगे। खास बात ये है कि इस दिन वे अपने कुक के हाथ का भोजन नहीं करेंगे बल्कि आदिवासियों के घरों में बना खाना खाएंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी का शहडोल के बुढ़ार पकरिया में आदिवासी समाज के साथ संवाद और भोजन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। यहां एक बेहद खास बात होगी। पीएम मोदी के भोजन में परोसे जाने वाली सभी व्यंजन मोटे अनाज यानि मिलेट्स से तैयार होंगे। सबसे विशेष बात यह है कि मोटा अनाज का यह भोजन बनाने कोई विशेष कुक नहीं आ रहा है बल्कि इसे स्थानीय आदिवासी ही अपने घर में बनाएंगे।
पीएम को परोसे जाने वाले भोजन में कोदो.कुटकी, ज्वार बाजरा और महुआ से बने व्यंजनों को शामिल किया जाएगा। अधिकारियों ने भोजन व्यवस्था की रिपोर्ट पीएमओ को भेजी है। वहां से निर्देश का इंतजार है। अधिकारियों के अनुसार पीएम का भोजन बगीचे में होगा। यहीं पर पीएम अलग.अलग वर्ग के लोगों से संवाद करेंगे।
अधिकारियों के अनुसार जहां पीएम मोदी भोजन करेंगे वहां आसपास गैस सिलेंडर का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। पीएमओ और एसपीजी ने इसके लिए मना किया है। उधर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर इंटेलीजेंस की टीम ने मंगलवार को जायजा लिया।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में बुधवार को आयोजित 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए प्रधानमंत्री @narendramodi ने कहा कि हमारे ऋषियों ने योग को परिभाषित करते हुए कहा है ‘युज्यते एतद् इति योग:’ अर्थात जो जोड़ता है, वो योग है।