Friday, September 26

27 जून को एमपी के दौरे पर आ रहे PM नरेन्‍द्र मोदी, प्रदेश को देंगे ये बड़ी सौगात

भोपाल/शहडोल। पीएम नरेंद्र मोदी का 27 जून को भोपाल और शहडोल में दौरा प्रस्तावित है। इसकी तैयारियों के लिए शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष और तरुण चुघ भोपाल पहुंचे। उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया। संगठनात्मक कामकाज से लेकर चुनावी रणनीति तक के लिए गाइडलाइन दी। तय हुआ कि मोदी के दौरे के चलते 26 से 28 जून तक कई बड़े नेता भोपाल में रहेंगे। प्रस्तावित दौरे के अनुसार मोदी शहडोल में दोपहर 3 बजे पहुंचेंगे।

वे करीब साढ़े चार घंटे रुकेंगे। इसमें भी करीब तीन घंटे का समय वे पकरिया गांव में आदिवासी समुदाय को देंगे। उनके साथ भोजन भी कर सकते हैं। इससे पहले लालपुर में सिकलसेल मिशन लॉन्च करेंगे। हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण करते हुए सभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा 26 को आएंगे

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 26 जून को भोपाल आएंगे। इसके अलावा अन्य कई बड़े नेता भी पहुंचने लगेंगे। ये 27 और 28 जून को भी भोपाल में रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष वीडी ने बताया कि भोपाल में कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही पीएम शहडोल भी जाएंगे। वहां उनका आयुष्मान कार्ड धारियों के साथ संपर्क कार्यक्रम है। तैयारियां शुरू हो हैं।

भोपाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम होगा इसमें देशभर से लगभग ढाई हजार कार्यकर्ता आ रहे हैं। इसके अलावा वर्चुअल तरीके से 10 लाख बूथ और 15 हजार मंडल कार्यक्रम से जुड़ेंगे। पीएम अलग-अलग बूथों और मंडलों में मौजूद कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। बीएल संतोष ने वीडी सहित चुनिंदा नेताओं से अनौपचारिक रूप से मप्र के सियासी परिदृश्य को लेकर चर्चा की। इसमें चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई।