Sunday, September 28

सांसद किरोड़ीलाल का सीएम गहलोत पर हमला, परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

जयपुर। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीना ने गुरुवार को सीएम अशोक गहलोत के पुत्र और पुत्रवधु पर सीधा हमला बोला और उनपर गंभीर आरोप लगाए है। सांसद किरोड़ी लाल ने पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि पांच सितारा होटलों में बेनामी व्यवसाय किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि काले धन को मॉरिशस की कम्पनी से सफेद करा रहे है। हालांकि किरोड़ी लाल ने दस्तावेज और सबूत ईडी को सौंपने का दावा किया है।

सांसद किरोड़ी लाल ने आरोप लगाया है कि गहलोत के पुत्र व पुत्रवधु की जयपुर सहित अन्य जिलों में 4 पांच सितारा होटलों में बेनामी हिस्सेदारी है। इतना ही नहीं सांसद ने मॉरीशस की कंपनी के जरिए ब्लैक मनी को एक जोधपुर के एनआरआई डॉक्टर मार्फत व्हाईट करने के आरोप लगाए है। सांसद ने कहा कि पहले यहां से हवाला के जरिये पैसा मॉरीशस भेजा जाता है, फिर उसी पैसे को फर्जी कंपनी सिवनार होल्डिंग्स लिमिटेड के नाम से यहां पर निवेश किया जाता है। सांसद ने पनामा पेपरर्स लीक में लिप्त हवाला कंपनी से मिलीभगत के भी आरोप लगाए है।

सांसद ने प्रदेश के चार बडे होटलों उदयपुर के रैफल्स होटल, ताज अरावली होटल, माउंट आबू के निमडी पैलेस और जयपुर के फेयर माउंट होटल में अवैध भूमि रूपांतरण, निर्माण, विदेशी शैल कंपनियों के जरिये मॉरीशस और लंदन का पैसा निवेश करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सीएम के पुत्र व पुत्रवधु की डमी कंपनी सनलाइट कार रेंटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई सम्पत्ति को स्थानांतरित किया जा रहा है।

सांसद ने कहा कि गहलोत के पुत्र लंबे समय तक होटल फेयरमाउंट में कानूनी सलाहकार रहे हैं। उन्होंने कहा कि होटल फेयर माउंट के अन्य पार्टनर रतनकांत शर्मा गहलोत के कारोबार का प्रबंधन करते है, और होटल फेयर माउंट जयपुर और रैफल्स उदयपुर होटल के मालिक भी हैं।

अब मंत्रियों के घोटाले उजागर करने का दावा
सांसद किरोड़ी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में इस बार भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा बनेगा। बीजेपी लगातार अब गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठा रही है। अब एक—एक मंत्री के घोटाले उजागर करने का पार्टी ने तय किया है। इसके लिए बीजेपी अभियान चला चुकी है। यह अभियान आचार संहिता तक चलता रहेगा।