भोपाल. भोपाल के जंबूरी मैदान में ब्राह्मण महाकुंभ को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक तरफ जहां परशुराम जन्मोत्सव पर प्रदेश में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया तो वहीं प्रदेश में सामने आने वाली लव जिहाद की घटनाओं को लेकर सख्त तेवर भी दिखाए। सीएम शिवराज सिंह ने मंच से साफ लफ्जों में कहा कि मध्यप्रदेश में लव चल सकता है लेकिन जिहाद नहीं। ब्राह्मण महाकुंभ में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व विधायक पीसी शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा भी उपस्थित थे।
लव जिहाद पर सीएम के सख्त तेवर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्राह्मण महाकुंभ को संबोधित करते हुए लव जिहाद को लेकर सख्त अंदाज में कहा- मध्यप्रदेश में लव तो चल सकता है, लेकिन जिहाद किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा और जो कोई भी इस तरह की हरकत करेगा उसे पूरी तरह से नेस्तनाबूदकर दिया जाएगा, ये मैं वचन देता हूं। सीएम शिवराज ने कहा कि लव जिहाद के लिए मध्यप्रदेश की धरती पर कोई जगह नहीं है और इसे हम प्रदेश में नहीं चलने देंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश में लव जिहाद के लिए खिलाफ सख्त कानून भी बनाया जा चुका है।
ब्राह्मणों को सौगात
ब्राह्मण महाकुंभ के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर मध्यप्रदेश में सरकारी आवास का ऐलान किया। सीएम शिवराज ने कहा कि दुनिया आज एक है तो ब्राह्मण समाज के कारण है। हमारी संस्कृति और परंपरा को बचाकर रखने का काम ब्राह्मणों ने क्रिया है। सीएम ने मंच से ऐलान किया कि भोपाल में ब्राह्मण समाज को उपलब्धता की आधार पर जमीन दी जाएगी। पुजारियों को 5 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। निर्धन ब्राह्मण परिवार के एक बच्चे की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी। संस्कृत के छात्रावासी पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को आठ हजार रुपए और 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को 10 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।